


बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना में कार व बस में जोरदार टक्कर में एक की मौत हो गई व तीन जने घायल हो गये है। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पलाना के पास राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस की कार से आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी की कार व बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। जबकि पवन ,सुरेश, विष्णु घायल हो गये है। इनमें से एक जने की हालत गंभीर बनी हुई है।