अब जल्द खत्म होगा जलसंकट, कल शाम तक बीकानेर पहुंचेगा पानी

Now water crisis will end soon, water will reach Bikaner by tomorrow evening
Spread the love

बीकानेर। एक माह से चल रहा पेयजल संकट अब जल्द ही खत्म हो जाएगा। आमजन को इस संकट निजात मिलेगी। इंदिरा गांधी नहर के बीरधवाल हेड तक पहुंच चुका है जो शनिवार शाम तक बीकानेर के बीछवाल और रविवार को शोभासर तक पहुंच जाएगा। ऐसे में सोमवार से बीकानेर में पेयजल आपूर्ति पहले की तरह सामान्य हो सकती है। पंजाब के हरिके बैराज से पानी छोडऩे के बाद बीकानेर के बीछवाल जलाशय में 36 घंटे में पानी पहुंच जाता है। ऐसे में शनिवार दोपहर या शाम तक बीछवाल जलाशय में पानी होगा। वहीं शोभासर स्थित जलाशय को पानी रविवार तक मिलेगा। दरअसल, इस जलाशय को गजनेर लिफ्ट से पानी मिलता है। बिरधवाल से आरडी 750 तक पानी पहुंचने में एक दिन और लगेगा। जलदाय विभाग के प्रयास रंग लाए तो सोमवार से बीकानेर पहले की तरह जलापूर्ति शुरू हो सकती है। हर रोज नियत समय पर पानी देने की जलदाय विभाग की कोशिश है। वर्तमान में कहीं 48 घंटे से तो कहीं 72 घंटे से पानी की आपूर्ति हो रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.