


बीकानेर। बीकानेर में नगर निगम की शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में महापौर-आयुक्त के बीच आपसी खींचतान स्पष्ट देखने को मिली। इस बैठक में सता पक्ष की ओर से जहां एक भी पार्षद शामिल नहीं हुआ। वहीं विपक्ष ने भी हंगामा करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक में महापौर की अनुपस्थिति के बीच पार्षद नन्दलाल जावा को सभा अध्यक्ष भी बनाया गया। पार्षदों के हंगामे के दौरान वहां पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। बता दें कि जब से नगर निगम में आयुक्त पोस्टेड हुए है। तब से आयुक्त व निगम के बीच विवाद चल रहा है।