


बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थानाक्षेत्र में आईजीएनपी नहर में डूबे दपंती के शव मिल गए हैं। घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर दोनों के शव बरामद हुए हैं। नहर से शव निकालकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने टिब्बी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। तलवाड़ा झील के वार्ड नंबर 4 निवासी दंपती ने 30 मई को नहर में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था। 2 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। टिब्बी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र कच्छावा ने बताया कि 30 मई को टिब्बी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों व आपदा प्रबंधन टीम के सहयोग से नहर में दोनों के शव ढूंढने के प्रयास में जुटे हुए थे। शव नहीं मिलने पर पुलिस ने नहर में जाल लगा कर निगरानी शुरू करवाई। बुधवार को हरपाल सिंह और मनजीत कौर के शव नहर से बरामद कर लिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पिता सकतर सिंह और लडक़े के भाई शक्ति सिंह निवासीगण तलवाड़ा झील ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि हरपाल सिंह (22) पुत्र जगजीत सिंह और मनजीत कौर पत्नी हरपाल सिंह 30 मई को सोमवती अमावस्या के दिन हनुमानगढ़ स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने का कहकर घर से निकले थे। परिजनों ने नहर के पास सेल्फी लेने या पानी पीने के दौरान हादसे कारण नहर में गिरने का अंदेशा जताया है।