


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहर में पिछले कुछ समय से अतिक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत् विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई। कहीं-कहीं अतिक्रमण दल को विरोध का सामना करना पड़ा। आज ऐसा ही नजारा शहर के कीर्तिस्तम्भ पर देखने में आया। जहां निगम दस्ता कार्रवाई करने पहुंचा जहां जेसीबी की मदद से मंदिर की दीवार तोड़ दी गई। इस दौरान मौके पर मौजूद मंदिर पुजारी व स्थानीय पार्षद महेन्द्र सिंह बडग़ूजर ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन कार्रवाई जारी रही। देखते ही देखते मौके पर क्षेत्रवासियों की भीड़ बढ़ती गई और सभी ने एकजुट होकर इस कार्रवाई का विरोध किया तो निगम का अतिक्रमण दस्ते को कार्रवाई रोकनी पड़ी। इस दौरान मौके पर निगम आयुक्त भी मौजूद रहे लेकिन क्षेत्रवासियों के विरोध के चलते वह भी वहां से निकल गए। ऐसे में कार्रवाई को रोकना पड़ा। इस दौरान मौके पर निगम दल के साथ भारी मात्रा पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
नहीं चलेगी तानाशाही
वार्ड 52 के पार्षद महेन्द्र सिंह बडग़ूजर का कहना है कि निगम आयुक्त स्वयं अपनी मनमानी कर रहे है। उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त राजनेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे है। जिससे आमजनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पार्षद ने बताया कि निगम में कल हुए प्रकरण को लेकर निगम आयुक्त ने मेरे घर के आगे कार्रवाई करनी चाही। इसको लेकर वह निगम दल लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन अतिक्रमण नहीं मिला तो सामने स्थित मंदिर की दीवार तक तोड़ डाली। इस प्रकार की तानाशाही अब आमजनता सहन नहीं करेगी।