


बीकानेर। कोरोनाकाल के बाद हुई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में 10वीं का परिणाम घोषित किया। आप अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते है। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आट्र्स, साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट्स पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।