


बीकानेर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ बीकानेर देहात द्वारा वकीलों के हितों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया ,जिसमें राजस्व अदालत में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते वकील को आत्महत्या करनी पड़ी, इस ज्ञापन के जरिए वकीलों ने प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने, ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम लागू करने ,व राजस्व अदालतों में न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति करने, पीड़ित व्यक्ति के मामले में जांच न्यायिक एजेंसी से करवाने, व दोषियों की गिरफ्तारी करने ,व स्टाइपेंड की व्यवस्था करने व इस दरमियान हुए मुकदमे वापस लेने व,पेंशन योजना लागू करने के संदर्भ में मांग की गई थी, विधि प्रकोष्ठ भाजपा देहात बीकानेर के ज्ञापन में जिला संयोजक अधिवक्ता चतुर्भुज सारस्वत, सह संयोजक ललित मारू, एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव, एडवोकेट राजू कोहली, हरजिंदर सिंह मान, केदार सारस्वत, एडवोकेट राधाकिशन स्वामी आदि अधिवक्ता गणों ने जिला कलेक्टर बीकानेर में ज्ञापन में शामिल रहे।