


बीकानेर। हाईवे पर चल रहा बजरी से लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। आशंका जताई जा रही है कि चालक व परिचालक नहर में बह गए है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बजरी से लदा यह ट्रक अनियंत्रित होकर लूणकरनसर के 264 आरडी हरियासर पुली के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में जा गिरा। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव व राहत कार्य स्थानीय लोगों की मदद से शुरू किया। इस दौरान के्रन की मदद से एक जने को ट्रक में से निकाला गया है।