


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। राजस्थान में एक हजार से ज्यादा पंप सूख चुके हैं यानी इनके पास सिर्फ रिजर्व का ही तेल बचा हुआ हैं। डीजल-पेट्रोल सप्लाई की अघोषित कटौती से बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। खासकर डीजल की किल्लत पेट्रोल से भी ज्यादा है। 500 पेट्रोल पंप तो बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि बीपीसीएल से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन एचपी के पंप पर पूरी सप्लाई नहीं दी जा रही हैं। हालात अभी नहीं सुधर रहे हैं। केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद तेल कंपनियों ने सप्लाई कम कर दी है। 24 घंटे में सप्लाई नहीं हुई तो प्रदेश के 3 हजार पंपों पर तेल खत्म हो जाएगा। प्रदेश में ऐसे हालात पहली बार बने हैं।