


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत् बुधवार को निगम की ओर से कार्रवाई की गई। नगर निगम की ओर से बुधवार को कसाईयों की बारी में निगम दल ने एक दुकान पर कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार कसाइयों की बारी में एक दुकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। यह भी जानकारी मिली है कि अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद पहले जांच करवाई गई फिर कार्रवाई की गई।