


बीकानेर। दक्षिण पश्चिम मानसून के मध्य और पूर्वी भारत की ओर बढऩे और एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के सभी हिस्सों में लू की स्थिति में नरमी आई है। राजस्थान में लगातार पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं और कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। गुरुवार को भी भरतपुर, कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार ताजा मौसमी तंत्र से शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, जिलों के कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं बरसात होने की संभावना है। दूसरी तरफ गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के साथ-साथ चूरू जिलों में 18, 19 और 20 जून को आंधी के साथ बारिश की प्रबल संभावना है। इस बीच कहीं-कहीं तेज धूल भरी आंधी और मध्यम से तेज बारिश दर्ज होने का अनुमान है।