बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप बीकानेर के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, जीते 3 स्वर्ण व 1 रजत पदक

Spread the love

बीकानेर।  सूरतगढ़ में   13 से 16 जून के दौरान आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर एवम् यूथ राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बीकानेर की बालक व बालिका टीमों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 03 स्वर्ण पदक एवम् 01 रजत पदक जीते।   जिला बॉल बैडमिंटन संघ कीे सचिव  पीयूष तिवा्रड़ी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के दौरान बीकानेर यूथ बालक व बालिका टीमों ने अपने-अपने सभी लीग मुकाबलों, क्वार्टर फाइनल एवम् सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हुए फाईनल में प्रवेश किया है। फाईनल में बीकानेर यूथ बालिका टीम ने जयपुर की टीम को 33-35, 35-30, 35-25 से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा बीकानेर यूथ बालक टीम ने जयपुर की टीम को 35-34, 35-32 से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
ंइसी तरह बीकानेर सब जूनियर बालक व बालिका टीमों ने अपने-अपने सभी लीग मुकाबलों, क्वार्टर फाइनल एवम् सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हुए फाईनल में प्रवेश किया।   फाईनल में बीकानेर सब जूनियर बालिका टीम ने चूरू की टीम को 35-25, 35-15 से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा बीकानेर सब जूनियर बालक टीम झुंझनू की टीम सेे 37-35, 35-26 से पराजित हो गयी तथा रजत पदक हासिल किया।
बीकानेर टीमों के उपरोक्त ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बीकानेर बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया।  इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक  इन्द्र कुमार तथा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कार्यालय के खेलकूद प्रभारी   अशोक व्यास ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।
बीकानेर के विष्णु डेल यूथ बालक वर्ग में, सलोनी यूथ बालिका वर्ग में तथा काव्या स्वामी सब जुनियर बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये।
स्वर्ण पदक विजेता यूथ बालिका वर्ग की टीम – हर्षिता स्वामी, वंशिका आचार्य, जिया राव, काव्या स्वामी, प्रांजल बाली, सलोनी बिश्नोई, सानिया राव, खुशी कंवर, अनामिका पंवार, राजनंदिनी कंवर, कोच – राकेश कुमार स्वामी व मैनेजर – राखी स्वामी। जबकि स्वर्ण पदक विजेता यूथ बालक वर्ग की टीम में आदित्य स्वामी, अनिकेत बिस्सा, अभिषेक सुथार, नवराज सोलंकी, साहिल राजपुरोहित, विष्णु डेलू, चिराग सोलंकी, यश स्वामी, शैलेन्द्र सिंह, प्रध्युमन सोढ़ा, कोच – राकेश कुमार स्वामी व मैनेजर – मदन मोहन व्यास, स्वर्ण पदक विजेता सब जूनियर बालिका वर्ग की टीम में काव्या स्वामी, प्रांजल बाली, सलोनी बिशनोई, सानिया राव, खुशी कंवर, अनामिका पंवार, राजनंदिनी कंवर, प्रगती गोड़, तन्वी कंवर, हिमाद्री व्यास, कोच – राकेश कुमार स्वामी व मैनेजर – सरोज बिश्नोई तथा  रजत पदक विजेता सब जूनियर बालक वर्ग की टीम – भुवनेश व्यास, दिव्यांशु स्वामी, सिद्धार्थ स्वामी, हनुमंत व्यास, राजवीर सिंह भाटी, पवन धारणिया, खुशवर्द्धन सिंह शेखावत, कोच – राकेश कुमार स्वामी व मैनेजर – मदन मोहन व्यास शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.