


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में भारतीय सेना की तैयारी कर रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक झुंझुनूं जिले के बाडेट गांव का रहने वाला था और चूरू में स्थित एक डिफेंस एकेडमी में सेना भर्ती की तैयार कर रहा था। सदर थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि झुंझुनूं जिले के गांव बाडेट निवासी राजेश जाट चूरू में स्थित एक डिफेंस एकेडमी में भारतीय सेना की तैयारी कर रहा था। राजेश पिछले डेढ़ साल से डिफेंस में ही आर्मी की तैयारी करता था। जो रविवार शाम चूरू से जयपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का शव क्षत विक्षत हो गया था। हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, सदर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जहां सोमवार सुबह शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।