


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के साख्याली जोहड़ मोमासर स्थित एक स्कूल के कुंड में कूदकर युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मोमासर निवासी राजेश (22) पुत्र स्व. सांवरमल का शव साख्लाली जोहड़ के स्कूल के पानी के कुण्ड में मिला। जिसकी सूचना परिचित मूलाराम ने परिजनों को दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को कुंड से बाहर निकाला। इस संबंध में मृतक के चाचा गोपालाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसके भतीजे राजेश ने साख्लाली जोहड़ स्थित स्कूल के कुंड में डूबकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।