


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार मंगलवार की रिपोर्ट में 25 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। जिसमें गोपेश्वर बस्ती, सर्वोदय बस्ती, सुभाषपुरा, छोटा रानीसर बास, शिवबाड़ी, जेएनवी कॉलोनी, सादुल कॉलोनी, रानी बाजार, डागा गेस्ट गंगाशहर, आर्मी कैंट, वार्ड नं.17, 02, 12 मोमासर, उत्तरादा बास नापासर, हरीरामपुरा नापासर, वार्ड नं. 13 नापासर, झंवरों का मौहल्ला नापासर, गोदारा का बासा नौरंगदेसर, वार्ड नं. 11 नौरंगदेसर व यूजी पीजी हॉस्टल बीकानेर से है। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढक़र लगभग 100 के पास पहुंच गई है।