


बीकानेर। बीकानेर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। पीडि़त परिवार की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर गांव की रोही में लेकर गए। जहां उनके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में दो आरोपियों को नामजद किया गया है। महाजन थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि पहले मामले में आरोपी जैतसर निवासी झूमे खां पुत्र इदू खां है। आरोप है कि आरोपी नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर जैतसर गांव की रोही में लेकर गया। जहां आरोपी ने नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म किया। दूसरे मामले में आरोपी लुका खां पुत्र रमजान खां है तथा आरोपी जैतसर निवासी है। इस पर भी पीडि़त परिवार ने कमोबेश ऊपर लिखित आरोप लगाया है।