बीकानेर का एक परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार, खाना खाने के बाद 7 सदस्यों की तबीयत बिगड़ी

A family of Bikaner is a victim of food poisoning, after eating the food, the health of 7 members deteriorated.
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में देर रात एक परिवार के 7 सदस्यों ने खाना खाया। जिससे उल्टी, दस्त शुरू हो गई और देखते ही देखते सभी की तबीयत बिगडऩे लगी। सभी सदस्यों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के 2 एसएसएम सियासर चौगान निवासी 50 वर्षीय सेवाराम पुत्र ठाकरराम बाजीगर का परिवार है। जिसमें 4 पुरुष व तीन महिलाएं इस फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई। 50 वर्षीय सेवाराम पुत्र ठाकरराम, 28 वर्षीय लखविंदर पुत्र सेवाराम, 25 वर्षीय मक्खन पुत्र सेवाराम, 23 वर्षीय संदीप पुत्र सेवाराम, 48 वर्षीय छिन्दोदेवी पत्नी सेवाराम, 23 वर्षीय मनप्रीत पत्नी मक्खन, 22 वर्षीय वीरपाल पत्नी संदीप फुड पॉइजनिंग की वजह से बीमार हुई। फिलहाल चिकित्सकों ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है। वहीं सूचना के बाद खाजूवाला सीओ अंजुम कायल, एसडीएम श्योराम व तहसीलदार गिरीधारी सिंह ने परिजनों से संपर्क करके स्थिति का जायजा लिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.