राजस्थान में 26 जून तक हो सकती है मानसून की दस्तक

Monsoon may knock in Rajasthan by June 26
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान में पिछले चार-पांच दिन से जारी प्री-मानसून की झमाझम बारिश का दौर अब कमजोर पड़ गया है। बुधवार को प्रदेश के एक-दो इलाकों को छोडक़र अधिकांश जगह मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। राजस्थान में 26 जून तक दक्षिण-पश्चिम मानसून आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्री-मानसून एक्टीवीटीज अब थमती नजर आ रही है। बुधवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की मानसून पूर्व की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के माउंट आबू में दर्ज की गई है। माउंट आबू में 35 मिलीमीटर बारिश हुई। दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा सर्वाधिक 47 एमएम बारिश हुई। बुधवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की एक-दो जगह हल्की बारिश के आसार हैं। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवा चलने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून फिलहाल राजस्थान के पूर्वी सीमा तक पहुंच गया है। लेकिन मानसून के प्रदेश में एंट्री में अभी दो-चार दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने 26-27 जून से उदयपुर और कोटा संभाग में पुन: बारिश की गतिविधियां सक्रिय होने की भी संभावना जताई है। ऐसे में पूरी संभावना है कि मानसून प्रदेश में 26 जून को एंट्री कर लेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.