सीए सदस्यों की कैरम व शतरंज प्रतियोगिता

CA members' carrom and chess competition
Spread the love

बीकानेर। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर बांच की ओर से सीए महोत्सव के अन्तर्गत चेस व कैरम की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके अन्तर्गत कई सीए सदस्यों ने भाग लिया। बांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपडा ने बताया कि कैरम में पुरुषों में विजेता नरेन्द्र सांड व विरेन्द्र सुराणा व उपविजेता राकेश जाखड़ व रवि डागा तथा महिला में विजेता मोनिका भंसाली व सोनाली जैन, उपविजेता चित्रा बैद व नीलू पेडि़वाल रहे। चेस महिला में विजेता चन्द्रकला आचार्य व उपविजेता नीलू पेडि़वाल व चेस पुरुषों में हेमन्त करनाणी व उपविजेता प्रकाश छींपा रहे। सभी विजेताओं व उपविजेता को ब्रांच की ओर से बधाई दी गई।इस अवसर बीकानेर ब्रांच के उपाध्यक्ष राहुल पचीसिया, सचिव हेतराम पुनिया, कोषाध्यक्ष अभय शर्मा, भूतपूर्व अध्यक्ष राकेश जाखड़, चन्द्रकला आचार्य, मोनिका भंसाली, चित्रा बैद, नीलू पेडि़वाल, नरेन्द्र सांड़, ज्योति प्रकाश आचार्य, व अन्य सीए सदस्य उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.