लड़ते-लड़ते शोरूम में घुस गए सांड, मालिक ने भागकर बचाई जान

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर के तहबाजार में दो सांड लड़ते-लड़ते शोरूम में घुस गए। इन सांड़ों ने पहले पूरे इलाके में आतंक मचाया। बाजार के लोगों ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन ये सांड भडक़ते चले गए। देर तक बाजार में आमने-सामने होते रहे और कुछ ही देर बाद जब एक सांड शोरूम के अंदर घुसा तो बाहर लगा शीशा तोडक़र दूसरा भी अंदर चला आया। सांड के तोडफ़ोड़ मचाने की यह घटना शहर के तह बाजार में राज इलेक्ट्रॉनिक्स पर हुई। दोपहर में यहां सांड लडऩा शुरू हो गए। देर तक ये बाजार के अलग-अलग हिस्सों में लड़ते रहे। कभी इस गली तो कभी उस गली तक दौड़ लगाते रहे। इस दौरान इन सांड़ों से बचने की कोशिश में एक बच्ची गिर गई। आसपास के लोगों ने पानी डालकर इन्हें शांत करना चाहा लेकिन ये लड़ते चले गए। इन सांडों ने दुकान में घुसकर कई वाशिंग मशीन और एलईडी को नुकसान पहुंचाया। देर तक ये दुकान में इधर से उधर होते रहे। इस दौरान दुकान मालिक इनसे बचने की कोशिश करते हुए इन्हें निकालने का प्रयास करता रहा। घटना के समय दुकान पर शोरूम मालिक सतीश काठपाल, उनका बेटा और एक कर्मचारी था। कुछ देर तक सांड दुकान में रहे और फिर खुद ही बाहर निकल आए तो दुकान मालिक ने चैन की सांस ली।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.