बीकानेर में इस भाजपा नेता को ब्लैकमेल करने का मामला, पचास लाख की डिमाण्ड की

Case of blackmailing this BJP leader in Bikaner, demanded fifty lakhs
Spread the love

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत को अश्लील वीडियो के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर फिरौती मांगने वाले एक गिरोह के सदस्य श्रीडूंगरगढ़ में सक्रिय है। इन्हीं में दो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। देहात भाजपाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि कुछ लोग लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे थे। ये लोग अश्लील वीडियो बनाकर राजनीतिक केरियर खत्म करने की चेतावनी दे रहे थे। पिछले दिनों उनके घर तक पहुंचकर रुपए की डिमांड की। पचास लाख रुपए मांगे गए और मना करने पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। ये लोग जब घर आए तो इनकी गाड़ी के नंबर आ गए थे। इसी से ट्रेस किया गया तो श्रीडूंगरगढ़ के निवासी के रूप में पहचान हो गई। इस बारे में बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है, जहां से दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब पुलिस शुक्रवार शाम तक इनका खुलासा कर सकती है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध फोटो के सहारे अश्लील वीडियो भी तैयार किए थे। ये वीडियो बाद में ताराचंद सारस्वत को दिखाते हुए ब्लैकमेल किया गया। इस मामले की जांच बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.