लव मैरिज के 4 महीने बाद ही पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला

After 4 months of love marriage, wife was beaten up and thrown out of the house
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के राजगढ़ क्षेत्र में एक युवक ने लव मैरिज के बाद 4 महीने बाद ही अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति के घर से निकाल देने से परेशान विवाहिता गुरुवार दोपहर एसपी ऑफिस पहुंची और अपने पति व ससुर के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया। विवाहिता ने एसपी से पति और ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विवाहिता ने बताया कि फरवरी महीने में राजगढ़ निवासी युवक ने गाजियाबाद में उसके साथ लव मैरिज की थी। शादी के कुछ दिनों तक उसके पति व उसके परिजनों ने उसके साथ अच्छा व्यवहार किया, लेकिन बाद में पति व ससुराल के अन्य लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। सबसे ज्यादा परेशान पति और ससुर करते थे। अब ससुर के कहने पर उसके पति ने मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया है। उसने इसको लेकर राजगढ़ पुलिस थाना में शिकायत की, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। विवाहिता ने बताया कि उसका पति पहले से ही तलाकशुदा था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.