


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रतिदिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में एक साथ 27 पॉजिटिव केस सामने आए है। यह रोगी बागीनाड़ा, नापासर पुलिस थाना के पास, बाबू कॉलोनी, सब्जी मंडी के पास, लाली बाई बगीची, गंगाशहर से तीन, कालू बास श्रीडूंगरगढ़, जय नारायण व्यास कॉलोनी से दो, नापासर सुदर्शना नगर, आर्मी कैंट, गंगाशहर रोड छीपों का मोहल्ला, लूणकरणसर, गुसाईसर और लालगढ़ क्षेत्र से हैं।