


जयपुर। रेलवे के जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे की सभी गाडिय़ों में जनरल टिकट मिलना शुरू हो गये है। जिन गाडिय़ों में जनरल टिकट मिल रहे थे उनमें टिकट की संख्या बढ़ जाएगी। कोरोना के चलते रेलवे की ओर से ट्रेनों में जनरल टिकट बंद किए गए थे। ट्रेनों में सभी कोच रिजर्व कर दिए थे। जिन ट्रेनों में जनरल कोच थे वे भी रिजर्व कर दिए थे। इसके चलते लोगों को विंडो टिकट मिलना बंद हो गए थे।रिजर्व टिकट से ही यात्रा करनी पड़ रही थी। इसके चलते कई बार लोगों को अपनी यात्रा टालनी पड़ती थी। वहीं टिकट नहीं मिलने के कारण अधिकांश यात्री ट्रेन से यात्रा करने से भी परहेज करने लगे थे। फरवरी माह से रेलवे ने ट्रेनों में जनरल टिकट से यात्रा की सुविधा फिर से शुरू की। इसके बाद धीरे-धीरे गाडिय़ों की संख्या बढ़ाई गई। रेलवे में यात्री अपने यात्रा के लिए 120 दिन पहले तक आरक्षण करा सकता है। इस कारण तत्काल ऐसा नहीं किय जा सकता है क्योंकि कई यात्रियों ने पहले ही बुकिंग करा रखी थी। यह अवधि 30 जून को समाप्त होने के कारण अब एकाध को छोडक़र अधिकांश ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे रेलवे में यात्रियों की संख्या के साथ राजस्व भी बढ़ेगा हालांकि एमएसटी सभी ट्रेन में लागू नहीं होगी। गौरतलब है कि शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, गरीब रथ और हम सफर सहित कुछ खास गाडिय़ों में जनरल कोच नहीं होते हैं। इसके अलावा अधिकांश ट्रेनों में जनरल कोच होते हैं।