


बीकानेर। बीकानेर रेलवे मंडल द्वारा स्पेशल सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसके चलते बीकानेर मंडल पर 01 और 02 जुलाई को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अनिल कुमार रैना ने मंडल के टिकट निरीक्षकों के 14 स्टाफ के साथ भिवानी को बेस रखते हुए सिरसा-भिवानी-रेवाड़ी खंड पर सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बेटिकट यात्रियों, बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने हेतु चलाए गए अभियानों में कुल 484 मामले पकड़े, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित 2,04,845 रुपए वसूले गए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी रहेगा।