


बीकानेर। सर्वोदय बस्ती निवासी गोवर्धन सिंह को फर्जीवाड़े के एक और मुकदमे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गोवर्धन सिंह ने दो राशन कार्ड बनाएं और उनसे गेहूं और केरोसीन उठाया इस संबंध में रसद विभाग के अधिकारी भंवर सिंह राठौर ने नया शहर थाने में 6 जून को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल से गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे की जांच कर रहे नया शहर एसएचओ गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि गोवर्धन सिंह को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर में ब्लैक मेलिंग केस में फंसे गोवर्धन सिंह के खिलाफ 6 केस रिओपन किए गए थे जिनमें से एक केस में चालान हो चुका है पांच में जांच जारी है।