


बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना गांव में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर युवती के भाई ने पलाना निवासी मनोजकुमार राजपुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार गत 3 जुलाई की सुबह 9.30 बजे लगभग उसकी बहन घर से कहीं चली गई जो वापिस नहीं लौटी है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह कर रहे है।