


बीकानेर। नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने और फिर सोना चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में छलाणी पैलेस निवासी दिनेश सोनी ने गोपेश्वर बस्ती निवासी मनोज सोनी पुत्र ओम प्रकाश सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया वह किसी काम से बस से जा रहा था। इसी दौरान रात के समय में आरोपी ने चलती हुई बस में उसे पानी की बोतल में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद प्रार्थी बेहोश हो गया। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने प्रार्थी बैग से करीब 280 ग्राम सोना चोरी कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।