


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर में गुरुवार को भी जारी रिपोर्ट में कोरोना के 24 नए मरीज रिपोर्ट हुए है। बता दें कि बुधवार को भी कोरोना के इतने ही मरीज आए थे। ऐसे में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नत्थूसर गेट, इस्लाम नगर, चौखूंटी फाटक, रामपुरा, प्रीति कल्ला हॉस्पीटल के पास, बंंगलानगर, सब्जी मंडी, पुष्करणा स्टेडियम के पास, जनता प्याऊ के पास, इंदपालसर, श्रीडूंगरगढ़, शिव बाड़ी गली नम्बर चार, गल्र्स हॉस्टल वेटरनरी, तिलक नगर वार्ड आठ, सुदर्शना नगर, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, बिन्नाणी चौक, रासीसर, जेडी मगरा, देशनोक व पलाना क्षेत्र से मरीज रिपोर्ट हुए है।