


भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के महारानी जया कॉलेज में बने मंदिर पुजारी को धमकी मिलने मामला सामने आया है। मंदिर पर धमकी भरा पत्र चिपका मिला है। पत्र में लिखा-मंदिर नहीं छोडऩे पर 10 दिन में सिर काट दिया जाएगा। उदयपुर में कन्हैयालाल की जिस तरह से हत्या की गई। उसी तरह से तुम्हारी हत्या की जाएगी। सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस, कॉलेज प्रशासन मंदिर पहुंचा। पुलिस ने पत्र को अपने कब्जे में लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस जांच कर रही है। धमकी भरे पत्र में नीचे प्रेषक में कांमा पहाड़ी लिखा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।