बारिश के चलते डॉ. करणी सिंह स्टेडियम की जगह रविन्द्र रंगमंच में होगी जनसभा!

बारिश के चलते डॉ. करणी सिंह स्टेडियम की जगह रविन्द्र रंगमंच में होगी जनसभा!
Spread the love

बीकानेर। मुख्यमंत्री के बीकानेर आगमन पर शुक्रवार को जमकर बारिश का माहौल बन गया है। जिससे कई जगहों पर पानी एकत्रित हो गया। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होने वाला बारिश से जल भराव को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। सूत्रों के मुताबिक बारिश के चलते डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को स्थानान्तरित कर रविन्द्र रंगमंच में किया गया है। इसको लेकर युद्ध स्तर पर रविन्द्र रंगमंच में कामकाज शुरू हो गया है। कई नेता, प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र रंगमंच पहुंचे हुए हैं जो कि सीएम की जनसभा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि सीएम जनसभा शाम पांच बजे शुरू होगी। यहां सीएम दो बड़े जलाशयों वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इससे पहले सीएम ने यूनिवर्सिटी में 24.45 करोड़ की लागत से बने इंडोर स्पोर्ट्स कामप्लेक्स सहित ऑडिटोरियम और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.