


बीकानेर। आवागमन को सुचारू रखने व सुविधा के लिए बनाए जाने वाले अण्डर ब्रिज बरसाती पानी में परेशानियों का सबब बन गए है। निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसाती पानी से लबालब हो गया जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। इस दौरान मार्ग से गुजरी एक बस अण्डर ब्रिज में भरे पानी में फंस गई। जिसमें फंसे यात्रियों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर सुरक्षित निकाला गया। यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बने रेलवे अण्डर ब्रिज का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत प्रशासन व रेल विभाग को कर चुके है। इसके बावजूद अण्डर ब्रिज में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो रही है। जिसकी वजह से लोगों को रेलवे ट्रेक के ऊपर से अपनी जान जोखिम में डाल गुजरना पड़ रहा है। इससे हर वक्त बड़े हादसे की आशंका रहती है।