


बीकानेर। शहर के कोटगढ़ क्षेत्र में बाबूजी प्लाजा के पीछे मोचियो की गली में एक मकान में आज सुबह एक नागिन और उसका बच्चा लोगों को नजर आया। इस पर वंदे मातरम टीम को सूचित किया गया। जिस पर टीम के श्रीकांत भार्गव तथा अन्य मोहल्ले निवासी के प्रयासों से भुट्टो का चौराहा निवासी राजेंद्र राठौड़ उस नागिन को पकडऩे पहुंचे। नागिन बच्चे सहित मौजूद थी इसलिए उन दोनों को पकडऩे में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस बीच नागिन द्वारा राजेंद्र राठौड़ के हाथ पर काट कर डश भी लिया गया। वंदे मातरम टीम के विजय कोचर ने राजेंद्र राठौड़ का आभार जताया।