पहले चार वर्ष तक प्रेमी संग लिव इन में रही युवती, अब पहले को छोड़ चली गई दूसरे के संग

The girl who was in live-in with her lover for the first four years, now left the first and went with the other
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें पिछले चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती अब अपने दूसरे प्रेमी के साथ चली गई। इस आशय का मामला भी थाने में आया है। पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर उसके बयान लिए तो युवती ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, घड़सीसर हाल बाना गांव निवासी सुनील नायक ने शुक्रवार को अपनी पत्नी लाली की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक 8 जुलाई को लाली घड़सीसर से अपने साथ गहने व रुपए लेकर बाना आने के लिए रवाना हुई थी। पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि गुम हुई युवती गांव बाना में ही अपने प्रेमी के घर पर मिली। जब युवती से पूछताछ की तो पता चला कि यह युवती सुनील की पत्नी ही नहीं है तथा पिछले चार साल से उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। बताया जाता है कि लिखमादेसर में रहने वाली लाली का बाल विवाह हुआ था। शादी के बाद वह कभी ससुराल नहीं गई और पिछले चार साल से सुनील के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती बाना गांव में रहने वाले हेतराम नायक के संपर्क में आई और सुनील नायक के यहां पहुंचने की बजाय हेतराम नायक के घर पहुंच गई। दस्तयाब युवती के बयान लिए गए। जिसमें युवती ने हेतराम नायक के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.