


बीकानेर। जरूरतमंदों की सेवा को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर जैन युथ क्लब लगातार सेवा कार्य में जुटी हुई है। भगवान महावीर कोरोना राहत कोष का गठन किया और समस्त मानव सेवा समर्पित परिवारों से कोष में सहयोग देने के लिए अपील की। जिस पर क्लब की अपील को लोगों ने ग भीरता से लेते हुए लोगों ने सहयोग दिया। संस्था के विशाल गोलछा बताते है कि सेवा कार्य के लिए बना भगवान महावीर कोरोना राहत कोष के अंतर्गत प्रथम चरण में 1200 मास्क का वितरण किया गया। जिसके वितरण अंतर्गत आइसोलेशन टीम के लिए डॉ. संजय कोचर टीम को 450 मास्क, रेजिडेंट डॉ. टीम के डॉ महिपाल नेहरा को कोरोना योद्धा (रेजिडेंट डॉक्टर) की सुरक्षा के लिए 500 मास्क एवं बीकानेर में चल रही स्वसेवी संस्थाओं के द्वारा बांटी जाने वाली भोजन वितरण में उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 250 मास्क एवं प्लास्टिक गलब्स का वितरण किया। संस्था के विपुल कोठरी ने बताया भगवान महावीर कोरोना राहत कोष के अंतर्गत मानव सेवा के क्षेत्र में संस्था ने बीकानेर के सौर चेतना ऊर्जा एवं विज्ञान शोध संस्थान के अंर्तगत संचालित इकाई सेवा आश्रम प्रथम एवं सेवा आश्रम द्वितीय *विमंदित बच्चे पुनर्वास गृह में एक महीने की अल्पाहार सामग्री का वितरण किया गया है।