


बीकानेर। हाईवे पर एक कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला व बालिका की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कार का नंबर नोट कर पुलिस को बता दिए। यह हादसा अनूपगढ़ के के गांव 6पी के पास नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर हुआ। इस हादसे में ालिका की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा होने के कई देर बाद दो कार चालकों ने अपने वाहन से महिला एवं पुरूष को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुरूष की हालात गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति दोपहर को अपने एक मित्र की मोटरसाइकिल मांग कर अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए घड़साना लेकर गया था। उनके साथ उनकी लगभग 5 वर्षीय पुत्री एवं एक वर्षीय पुत्र भी था। इलाज करवाकर लौटते हुए गांव 6 पी के पास सामने से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल पर बैठी पांच वर्षीय बच्ची उछल कर सडक़ किनारे बने खड्ढे में गिर गई, जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ था। संभवतया बरसाती पानी में डूबने से बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा महिला एवं पुरूष गंभीर घायल हो गए। उक्त मार्ग पर गुजरने वाले दो वाहन चालकों ने सडक़ पर घायलवस्था में पड़े दोनों को सरकारी अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिनाख्त के प्रयास के तहत सोशल मीडिया पर फोटो व संदेश वायरल किए। जिस पर कई लोगों ने अस्पताल पहुंच कर पहचान करने की कोशिश की, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। मोटरसाइकिल चालक की अत्यधिक गंभीर हालात को देखते हुए सुभाष उसे इलाज के लिए बीकानेर ले गया। हालांकि सुभाष का घायलों से कोई संबंध नहीं था। लगभग चार घंटे तक शिनाख्त नहीं होने पर मोटरसाइकिल के नम्बरों के आधार मालिक का पता लगाया गया। जानकारी मिली कि यह मोटरसाइकिल 6 एपीएम निवासी सुखवंत सिंह की है, जिस पर सुखवंत सिंह को सूचित किया गया। सुखवंत सिंह के भाई सुरजीत सिंह ने अस्पताल में मोटरसाइकिल के अपने भाई के होने की पहचान की। वहीं, दोनों की शिनाख्त राजेंद्र कुमार पुत्र लूणाराम जाति बावरी एवं रामप्यारी के रूप में की। राजेंद्र उसके भाई के साथ 87 जीबी में एक ईंट भट्टे पर काम करता है, दोपहर को वह अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए उसके भाई से मोटरसाइकिल मांग कर ले गया था। मोटरसाइकिल मालिक ने बताया कि गांव बांडा कॉलोनी में राजेंद्र कुमार का फुफेरा भाई रहता है। जिसके बाद हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने महिला की फोटो उसे भेजी, जिस पर उसके भाई ने उक्त फोटो उसकी भाभी रामप्यारी होने की पुष्टि कर दी। राजेंद्र सिंह मूलत 10 केपीडी रावला का निवासी है,पिछले दो वर्षों से गांव 87 जीबी में रह रहा है। पुलिस ने महिला एवं बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। वहीं एक वर्षीय बच्चे को मामूली चोटें आई हैं।