जेल प्रहरी सुमन ने ड्यूटी के दौरान की कड़ी मेहनत, बन गई पटवारी

Jail guard Suman worked hard while on duty, became a Patwari
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के केन्द्रीय जेल की प्रहरी सुमन कुमारी अब पटवारी बन गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पटवारी परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सुमन कुमारी को जोधपुर में पदस्थापन मिला है। रविवार को केन्द्रीय जेल में आयोजित एक सादा समारोह में सुमन कुमारी का अभिनंदन किया गया। जेल अधीक्षक आर. अनन्तेश्वर के नेतृत्व में यह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक अनन्तेश्वर ने सुमन को साफा पहनाया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। वहां मौजूद जेल उप अधीक्षक इन्द्राज झुर्रिया, उपकारापाल विनोद कुमार तथा सत्येन्द्र कटेवा समेत अनेक प्रहरियों व जेल कर्मियों ने सुमन का माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर अनन्तेश्वर ने कहा कि सुमन बहुत ही मेहनती और कर्मठ कर्मचारी है। अपने काम के दम पर उसने सभी का विश्वास हासिल किया और कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सुमन का पटवार सीधी भर्ती-2019 की परीक्षा में चयन हुआ है। उसका नवपदस्थापन पटवार प्रशिक्षण शाला जोधपुर, भूप्रबंध विभाग में किया गया है। सुमन ने बताया कि वह 2018 में प्रहरी के पद पर चयनित हुई थी और बीकानेर के केन्द्रीय कारागार में कार्यरत थी। कार्यक्रम में कई सहकर्मियो ने अपनी तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सुमन का अभिनंदन किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.