7 लोगों को क्वॉरेंटाइन से मिली छुट्टी

Spread the love

बीकानेर। 1 माह से अधिक समय से अपने घरों से दूर रह रहे 7 लोगों ने आज कोरोना को हराकर जंग जीती। चिकित्सकों से लगातार सामंजस्य बनाते हुए इन लोगों ने इस वायरस को हराकर एक मिशाल कायम की है। जिससे आज उन 7 लोगों को मंगलवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने इन लोगों को उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की शुभकामना संदेश देते हुए अगले 14 दिनों तक अपने घरों में आइसोलेशन में बने रहने की बात कही। गौतम ने कहा कि कोरोना से संक्रमण खत्म करने में दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प शक्ति बहुत जरूरी है। स्वस्थ हो चुके सभी लोग अन्य संक्रमितों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने में मिसाल साबित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि स्वस्थ हुए लोग घरों में आइसोलेशन की सीमा पूरा करने के बाद अन्य लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए प्रेरित करेंगे। गौतम ने कहा कि हमें लोगों को यह समझाना है कि वह इस बीमारी से डरेे नहीं बल्कि लक्षणों की जानकारी मिलतेे ही चिकित्सक से परामर्श लें और अपनी जांच करवाएं। गौतम ने कहा कि समय पर इलाज हो जाने से इस बीमारी की गंभीरता से बचा जा सकता है। जिला कलेक्टर ने कहा कि आप लोग 1 महीने से भी ज्यादा समय तक अपने घर वालों से दूर रहे हैं लेकिन जिस गंभीरता के साथ आपने डॉक्टरोंं का सहयोग किया वह सराहनीय है। अगले कुछ दिन तक आप सभी अपनेेे प्रिय जनों से अलग रहें और उन्हें सुरक्षित बनाए रखें। इस अवसर पर जिला कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा, प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ एस एस राठौड़ उपस्थित थे। इनमें से 5 लोगों को घर भेज दिया गया जबकि दो लोग राज्य से बाहर के रहने वाले होने के कारण गेस्ट हाउस में ही रोका गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply