कार के आगे अचानक आई नील गाय, चालक की मौत

Nilgai suddenly came in front of the car, the driver died
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में नील गाय ने एक व्यक्ति की जान ले ली। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भतीजे ने पुलिस को दी है। थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र कुमार मिरासी (36) पुत्र दिलीप मिरासी है। मृतक श्रीगंगानगर के घमुड़वाली थानान्तर्गत पदमपुर चक 51 एलएनपी का रहने वाला था। शाहजहां उर्फ बबलू मिरासी की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक उसके चाचा सुरेन्द्र कुमार मिरासी 24 जुलाई को अपनी गाड़ी लेकर लूणकरनसर से बीकानेर की ओर आ रहे थे। हाइवे पर जगदेववाला गांव के निकट अचानक उनके सामने नील गाय आने से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां 26 जुलाई को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.