


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर से सटे जोधपुर जिले की फलौदी तहसील क्षेत्र में बुधवार को हुई तेज बरसात के बाद फलौदी कस्बा पूरी तरह से जलमग्न हो गया। सडक़ों पर पानी बहने लगा। बता दें कि फलौदी पत्थरीला क्षेत्र होने के कारण मगरे की तरह बरसात की एक बूंद नीचे गिरने के साथ ही चल पड़ती है। कुछ ऐसा ही आलम बुधवार को फलौदी कस्बे में देखने को मिला। बुधवार को हुई तेज बरसात के चलते फलौदी कस्बे की गलियों में चार-पांच फीट पानी नदी की तरह बहता हुआ नजर आया। उधर गर्मी का दंश झेल रहे लोगों ने फलौदी में हुई बरसात का जमकर लुत्फ उठाया। गली-मोहल्लों में चार से पांच फीट पानी को देखने के लिए जहां लोग उमड़ पड़े। वहीं छोटे-छोटे बच्चे व युवाओं को पानी में तैरते हुए देखा गया। बता दें कि बीकानेर संभाग में बरसात फिलहाल सावन के मौसम की तरह बनी हुई है। वहीं जोधपुर संभाग में लगातार पानी बरस रहा है। जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वहीं तेज बरसात से होने वाले नुकसान को लेकर आशंकित है। बता दें कि जोधपुर में बरसात की वजह से पांच जनों की मौत हो गई है। बुधवार को एक बार फिर मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई है।
वीडियो- श्रीकांत बिस्सा