कोटगेट थाने में जब्तशुदा 36 मोटरसाइकिलों की होगी सार्वजनिक नीलामी

Public auction of 36 motorcycles seized in Kotgate police station
Spread the love

बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाने में जब्तशुदा 36 मोटर साइकिलों की सार्वजनिक नीलामी की जायेगी। पुलिस थाने के इश्तिहार के अनुसार न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नीलामी की अनुमति दे दी है। 17 अगस्त न्यायालय से 12 जुलाई तक मोटरसाइकिलों पर दावा जताने का समय निर्धारित किया है। यदि कोई दावा नहीं करता तो मोटरसाइकिलों को राजसात कर नीलाम किया जायेगा। इनमें 22 गाडिय़ों बिना नंबर प्लेट की है। पुलिस ने वाहन सीआर पीसी की धारा 102 के जब्त किए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.