


ये है पूरा मामला
बता दें कि पिछले दिनों गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की है। थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि मौके पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी भागने लगा। इस दौरान भागते-भागते वह गिर गिया। जिसकी वजह से उसको चोटें आई और उसका दांत टूट गया। उधर धरने पर बैठें लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की थी। बता दें कि इससे संबंधित ज्ञापन ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को देकर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।