पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट के विरोध में इस थाने का घेराव

Spread the love
बीकानेर। पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने गजनेर पुलिस थाने का घेराव किया। ये लोग संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। इस मौके पर गजनेर पुलिस थाने के अधिकारी व पुलिसकर्मी उनसे समझाइश करने में जुटे है तथा विरोध प्रदर्शन व धरने पर बैठें लोग अपनी मांग पर अड़े हुए है।

ये है पूरा मामला
बता दें कि पिछले दिनों गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की है। थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि मौके पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी भागने लगा। इस दौरान भागते-भागते वह गिर गिया। जिसकी वजह से उसको चोटें आई और उसका दांत टूट गया। उधर धरने पर बैठें लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की थी। बता दें कि इससे संबंधित ज्ञापन ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को देकर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.