प्रेम संबंधों का राज खुला तो सामने आया सच, रिश्तों का हुआ कत्ल

Spread the love

बीकानेर। बेटी के अवैध संबंधों का  राज पिता के सामने आया तो उसको इस संसार में लाने वाले पिता की ही  प्रेमी व उसके दोस्तों को घर बुलाकर हत्या करवा दी।  फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला अनूपगढ़ थाना क्षेत्र के चक 6 एपीएम का है।  30 वर्षीय महिला रोशनी का विवाह करीब 10-12 साल पूर्व घड़साना थाना इलाके के गांव 4 एमडी में हुआ था। वहां उसका एक युवक गुरतेज सिंह के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। रोशनी के परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने उसको समझाया लेकिन वह नहीं मानी।  रोशनी के पिता चैनाराम ने जब इसके लिये उस पर दबाव बनाया तो वह नाराज हो गई। रोशनी ने इसकी शिकायत अपने प्रेमी गुरतेज को कर दी। इससे प्रेमी गुरतेज को गुस्सा आ गया।  रात को रोशनी समेत अपने दो साथियों के साथ देसी कट्टा लेकर चैनाराम के पास पहुंचा।  चैनाराम को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज और चीख चिल्लाहट सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने रोशनी के प्रेमी सहित उसके साथ आए अन्य दो युवकों को काबू कर लिया और पुलिस को सूचना दे दी। इस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवती सहित उसके प्रेमी और दो अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.