


बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव नजदीक आते ही छात्र संगठन सक्रिय हो गए है। बुधवार को एबीवीपी ने प्राचार्य का घेराव किया। वहीं कुछ दिन पहले एनएसयूआई ने डूंगर कॉलेज में बंद भगत सिंह छात्रावास को शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बैनर तले छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार कर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया तथा प्राचार्य का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। छात्र संगठन एबीवीपी का कहना है कि अभी तक कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया भी पूरी तरह से पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में यदि छात्रसंघ के चुनाव होते है कि छात्रों को उनके मताधिकार का उपयोग करने का मौका नहीं मिलेगा। इन्होंने छात्र संघ चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि 26 अगस्त को छात्रसंघ के चुनाव होने प्रस्तावित है।