रोडवेज बस की चपेट में आने से 4 जनों की मौत

Passenger bus and truck returning after visiting Ramdevra collides, 3 killed, more than 10 injured
Spread the love

बीकानेर। रोडवेज बस की चपेट में आने से दो मोटर साइकिलों पर सवार चार जनों की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा राजस्थान के अजमेर जिले के सरवाड़ के निकट फतेहगढ़ चौराहे के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक पहले दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ी। हादसे में रोडवेज बस ने इन दोनों बाइक पर सवार सात जनों को उठने का मौका नहीं दिया और उनको रौंदते हुए निकल गई। इनको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने गणेश (25) पुत्र जगदीश भील निवासी छापरी, लक्ष्मी पत्नी पीरू लाल गुर्जर निवासी जडाना, लक्ष्मण पुत्र लाला राम गुर्जर निवासी ढिगारिया को मृत घोषित कर दिया। खुशी पुत्री पीरू गुर्जर निवासी जडाना, प्रधान पुत्र रामधन भील निवासी छापरी, कमलेश गुर्जर निवासी ढिगारिया, रमेश पुत्र नोरत भील निवासी छापरी को रैफर किया गया। जहां अजमेर के जेएलएन अस्पताल में चार माह की खुशी गुर्जर ने भी दम तोड़ दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.