


बीकानेर। नाल पुलिस थाना क्षेत्र में युवक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने महाजन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जहां ये दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे। किंतु पुलिस ने इनका पीछा कर धरदबोचा। सीआई विक्रम सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नामजद पेमासर निवासी चुन्नीलाल व कैलाश मेघवाल है। जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है कि आखिरकार पवन मेघवाल की हत्या में और कौन-कौन शामिल थे। बात दें कि नाल पुल के निकट एक खाली प्लॉट में पवन का शव मिला था। जिसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।