


बीकानेर। बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ तहसील में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला गरमा गया है। इस मामले को लेकर आमजन में भारी आक्रोश है। शनिवार को श्री डूंगरगढ़ के निवासियों ने थाने के बाहर जमा कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। मृतक का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इसके विरोध में श्रीडूंगरगढ़ का बाजार भी बंद हो गया।