


बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक 17 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली तो दूसरी ओर आग से झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जीवण नाथ जी की बगेची के पास रहने वाले नारायणदास स्वामी की 17 वर्षीय पुत्री अरुणा ने बीती रात को अपने मकान पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने इस आशय की रिपोर्ट नयाशहर पुलिस थाने को दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
दूसरी ओर पिछले दिनों गंगाशहर क्षेत्र में गैस रिसाव के चलते सिलेण्डर में लगी आग से झुलसी शंकुतला (60) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि 5 सितम्बर को गंगाशहर की बालबाड़ी स्कूल के नजदीक एक मकान में गैस रिसाव के चलते सिलेण्डर में लगी आग में एक ही परिवार को चार लोग झुलस गए थे। इनको पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां शंकुतला की मौत हो गई।