


बीकानेर। इन्दिरा गांधी नहर में बहकर एक शव आया है। इस शव को देखकर मलकीसर पंपिंग स्टेशन के कर्मचारियों ने पुलिस को इत्तिला दी। गुरुवार देर रात को कार्मिक ड्यूटी पर थे। इस दौरान शव को बहते हुए देखा। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है कि किसी की हत्या कर शव को नहर में फैंका गया है या फिर किसी ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है। अब लूणकरनसर पुलिस इस बारे में जांच कर रही है। पुलिस शव की शिनाख्तगी में जुट गई है।