एसकेआरएयूः प्रबंध मंडल / बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बोम) की बैठक आयोजित

Spread the love

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आज शनिवार को कुलपति प्रो.एस.के. गर्ग की अध्यक्षता में बजट 2022-23 को लेकर प्रबंध मंडल की बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रो.एस.के. गर्ग ने ऑनलाईन व सभागार में उपस्थित प्रबंध मंडल के सदस्यों का स्वागत एवं पूर्व सदस्यों द्वारा दी गई सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। कुलसचिव व वित्त नियंत्रक श्री पवन कुमार ने प्रबन्ध मण्डल सदस्यों को बताया की राज्य सरकार द्वारा राज्य निधि में वेतन व भत्ते, निमार्ण कार्य व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परियोजनाओं के लिए राज्य अंश के लिए राशि रु 5692.00 लाख का आवंटन किया गया है। वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त होने वाले अनुदान के प्रावधान की स्थिति और प्रस्तावित बजट अनुमान रु 8380.07 लाख है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली से इस विश्वविद्यालय के अधीन कार्यरत सात कृषि विज्ञान केन्द्रों,पंद्रह समन्वित कृषि अनुसंधान परियोजनाओं व अन्य प्रकार की अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप डेवलपमेंट एण्ड स्ट्रेथनिंग एवं पुस्तकालय सुदृढिकरण तथा राष्ट्रीय प्रतिभा स्कॉलरशिप आदि परियोजनाओं के लिए राशि आवंटित की जाती है। प्रबंध मंडल के सदस्य डॉ बाबूलाल जुनेजा, डॉ वीर सिंह, डॉ दाताराम, डॉ योगेश शर्मा और आचार्य डॉ नीना सरीन और डॉ. आर.एस. राठौड सभागार में उपस्थित रहे और डॉ पी के दशोरा, डॉ. जी.एन. परिहार, प्रगतिशील किसान रुपेन्द्र सिंह कुन्नर ने ऑनलाइन सहभागिता निभाई ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.